Dhoonda Tujhe Lakhon Mein

ANJAAN, Jay Kumar

ढूंडा तुझे लखो में
हाँ तू आ बसी आँखों में
हो तेरे लिए तेरी कसम
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया

गोरा बदन ये ग़ुलाबी नयन
ये खिला चंपई रंग तेरा
हो गोरा बदन ये ग़ुलाबी नयन
ये खिला चंपई रंग तेरा
ये क्या नशा दिल पे छाने लगा
हाय मिला जबसे संग तेरा
दिल पे नशा भी आता है
पूछो न क्या इरादा है
हो तेरे लिए तेरी कसम
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया

सपने तेरे होके अपने मेरे
ज़िन्दगी में मेरे ऐसे आये
हो सपने तेरे होके अपने मेरे
ज़िन्दगी में मेरे ऐसे आये
महकी हवा लेके बहकि घटा
कोई जैसे विराने पे छाये
प्यासे है है हम ज़माने से
आजा किसी बहाने से
हो तेरे लिए तेरी कसम
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया

ढूंडा तुझे लखो में
हाँ तू आ बसी आँखों
हो तेरे लिए तेरी कसम
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया
मैंने सारा जमाना छोड़ दिया

Curiosidades sobre a música Dhoonda Tujhe Lakhon Mein de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Dhoonda Tujhe Lakhon Mein” de Kishore Kumar?
A música “Dhoonda Tujhe Lakhon Mein” de Kishore Kumar foi composta por ANJAAN, Jay Kumar.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score