Dhal Gayi Rang Mein Tere
मैं ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
मैं ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
हाथ भी तुम्हारा संग न हमरा
ये नजर तुम्हारी
है मेरे माथे की बिंदिया सुनो जी सांवरिया
ढल गई ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
में ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
तूने कभी जो देखि न होगी
ऐसी मैं दुनिया दिखाउंगा
संगम के मेले में
ले जा के तुझको मैं
गंगा का स्नान कराऊंगा
हो तुमसे पल्लू बाँदा है
जीवन भर का वादा है
चाहे जहाँ पर ले के हुमको रसिये
अरे ररररऱ
ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
कोई न समझे दिल ने तो समझा
प्रीत तेरी सीदी सादी बातो को
तेरी दीवानी कितनी सायानी
थमा साजन दे दे हाथो को
तू जो मन की रानी है
तेरी मेहरबानी है
मेरा भी एक जीवन है मैंने तुझको दिया
हो ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है अब तो साँवरिया
हाथ गोरी हमारा
रंग न तुम्हारा
ये नजर हमारी
है तेरे माथे की बिंदिया
सुनो जी गुजरिया
हा हा राज़ी है अब तो साँवरिया
औ औ ढल गई रंग में तेरे
तू राज़ी है हा
मैं राज़ी हू गुजरिया
ल ल ला ला ल ल
मैं राज़ी हू गुजरिया