Dekhnewalo Tham Lo Dil Ko

Shankardas Kesarilal

देखने वालो थाम लो दिल को
अपना तमाशा शुरू हो गया
देखने वालो थाम लो दिल को
अपना तमाशा शुरू हो गया
हुस्न ने हसकर तोड़ी कयामत
फिर से वो किस्सा शुरू हो गया

मेरी वफ़ा का उनको पता क्या
उनका सबब नशा
मेरी वफ़ा का उनको पता क्या
उनका सबब नशा
उनका जमाना महफ़िल मे उनकी
किससे करू मैं गीला
किससे करू मैं गीला
देखने वालो थाम लो दिल को
अपना तमाशा शुरू हो गया
हुस्न ने हसकर तोड़ी कयामत
फिर से वो किस्सा शुरू हो गया

वक़्त है तोड़ा रत ज़रा सी
चन्द भी ढालने को है
वक़्त है तोड़ा रत ज़रा सी
चन्द भी ढालने को है
अब दिन ए नादान होश मे आजा
चल वो चलने को है
चल वो चलने को है
देखने वालो थाम लो दिल को
अपना तमाशा शुरू हो गया
हुस्न ने हसकर तोड़ी कयामत
फिर से वो किस्सा शुरू हो गया

कोई तो रोके और बताडे
मैं कहने आया था क्या
कोई तो रोके और बताडे
में कहने आया था क्या
वो तो है नादान समझे ना समझे
क्या है इशारा मेरा
क्या है इशारा मेरा
देखने वालो थाम लो दिल को
अपना तमाशा शुरू हो गया
हुस्न ने हसकर तोड़ी कयामत
फिर से वो किस्सा शुरू हो गया

Curiosidades sobre a música Dekhnewalo Tham Lo Dil Ko de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Dekhnewalo Tham Lo Dil Ko” de Kishore Kumar?
A música “Dekhnewalo Tham Lo Dil Ko” de Kishore Kumar foi composta por Shankardas Kesarilal.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score