Chori Chori Yoon Jab

ANJAAN, BAPPI LAHIRI

चोरी चोरी यूँ जब हो
आँखे चार क्या होता है
ऑय दीवाना दिल जब धड़के
पहली बार क्या होता है
बेगाने बन जाते है
यार यार यार यार
अनजाने हो जाता है
प्यार प्यार प्यार प्यार
ये क्या होता है कैसे
होता है जाने ये कोई न
चोरी चोरी यूँ जब हो
आँखे चार क्या होता है
ऑय दीवाना दिल जब धड़के
पहली बार क्या होता है

सारा ये शहर देखा
घूम के देखे लाखो हसी
हमको है याकि कोई भी
कही तेरे जैसी नहीं
दिल जो पागल कर जाये
वो दिदार क्या होता है
जाना अब हमने जाना पहला
प्यार क्या होता है
बेगाने बन जाते है
यार यार यार यार
अनजाने हो जाता है
प्यार प्यार प्यार प्यार
ये क्या होता है कैसे
होता है जाने ये कोई न
चोरी चोरी यूँ जब हो
आँखे चार क्या होता है
ऑय दीवाना दिल जब धड़के
पहली बार क्या होता है

देहके जब तुझे देखते रहे
फिर नज़र न झुके
करना चाहे दिल कितनी ही बाते
पर जुबा न खुले
बिन बोले ही आँखों से
ये इक़रार क्या होता
न भी हा लगता है
ये इक़रार क्या होता है
बेगाने बन जाते है
यार यार यार यार
अनजाने हो जाता है
प्यार प्यार प्यार प्यार
ये क्या होता है कैसे
होता है जाने ये कोई न
चोरी चोरी यूँ जब हो
आँखे चार क्या होता है
ऑय दीवाना दिल जब धड़के
पहली बार क्या होता है

ज़िन्दगी है वो जो काटे
तेरी नाराम जुल्फो तले
मांगे दिल दुआ मिलना हो
अगर प्यार तेरा मिले
कोई मिलके जब छेड़े
दिल के तार क्या होता है
सांसो से जब उठी है
ये झांकर क्या होता है
बेगाने बन जाते है
यार यार यार यार
अनजाने हो जाता है
प्यार प्यार प्यार प्यार
ये क्या होता है कैसे
होता है जाने ये कोई न
चोरी चोरी यूँ जब हो
आँखे चार क्या होता है
ऑय दीवाना दिल जब धड़के
पहली बार क्या होता है

Curiosidades sobre a música Chori Chori Yoon Jab de Kishore Kumar

Quando a música “Chori Chori Yoon Jab” foi lançada por Kishore Kumar?
A música Chori Chori Yoon Jab foi lançada em 2016, no álbum “Kishore Kumar Hits”.
De quem é a composição da música “Chori Chori Yoon Jab” de Kishore Kumar?
A música “Chori Chori Yoon Jab” de Kishore Kumar foi composta por ANJAAN, BAPPI LAHIRI.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score