Champavati Aaja
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा
कैसी मस्ती छाई है महफ़िल रंग पर आयी है
लेकिन मेरे इस दिल में सच पूछो तन्हाई है
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा)
तू न हो तो दिल न लगे कहीं मेरा
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा (चम्पावती आजा)
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा (हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा)
हाय मै सारी मजबूरिया
कैसे बताऊं पिया आज तुझे
देखे जो जग सारा घूर के
तेरी कसम आये लाज़ मुझे
हाय मै सारी मजबूरिया
कैसे बताऊं पिया आज तुझे
देखे जो जग सारा घूर के
तेरी कसम आये लाज़ मुझे
हाय कैसे चल के मई औ संभलके
ढलके चुनर मोरी पायल बजे
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
तू न हो तो दिल न लगे कहीं मेरा
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा (चम्पावती आजा)
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा (हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा)
छाई है कैसी मदहोशियाँ
ऐसे न रहो तुम जुदा
चाहे तो लेलो मेरी जान भी
यु दिल को दो न मेरे तुम साजा
छाई है कैसी मदहोशियाँ
ऐसे न रहो यू तुम जुदा
चाहे तो लेलो मेरी जान भी
यु दिल को दो न मेरे तुम साजा
सोचो जरा ये कभी दिल रहेगा दुखि
तो जिंदगी में भला क्या है मजा
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
तू न हो तो दिल न लगे कहीं मेरा
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा (चम्पावती आजा)
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा (हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा)
माँगू दुआए मै तो ये सदा
होठों पे तेरे मेरा नाम रहे
मै भी तो चहु मेरे प्यार का
तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे
माँगू दुआए मै तो ये सदा
होठों पे तेरे मेरा नाम रहे
मै भी तो चहु मेरे प्यार का
तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे
न हमको दर कोई न हमको फ़िक्र कोई (न हमको दर कोई न हमको फ़िक्र कोई)
चाहे दुनिआ कोई कुछ भी कहे (चाहे दुनिआ कोई कुछ भी कहे)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
तू न हो तो दिल न लगे कहीं मेरा
ओ मेरी प्राण सजनि चम्पावती आजा (चम्पावती आजा)
हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा (हाय लेके चैन मेरा दुर तू मुझे न जा)
कैसी मस्ती छाई है महफ़िल रंग पर आयी है
लेकिन मेरे इस दिल में सच पूछो तन्हाई है
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा (चम्पावती तू आजा) (आ आ)
चम्पावती तू आजा