Akela Hu Mai Iss Jahaan Me

Shilendra

अकेला हूँ मैं इस जहां में
अकेली मेरी दास्ताँ
न मंज़िल कोई ना साथी कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

मेरी रात का एक साथी
यही चाँद का कारवां
चलूं तो चलें
रुकूँ तो रुकें
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

मेरा हमसफ़र मेरा साया
मेरा मेहरबान राज़दान
न इसका कोई न मेरा कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

ये दरिया ये मौजें ये साहिल
ये छलकी हुई मस्तियाँ
हैं आती नज़र कुछ कमी सी मगर
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

अकेला हूँ मैं इस जहां में
अकेली मेरी दास्ताँ
न मंज़िल कोई ना साथी कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ
जा रहा हूँ मैं कहाँ

Curiosidades sobre a música Akela Hu Mai Iss Jahaan Me de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Akela Hu Mai Iss Jahaan Me” de Kishore Kumar?
A música “Akela Hu Mai Iss Jahaan Me” de Kishore Kumar foi composta por Shilendra.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score