Ai Mere Bete

R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI

ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

तू मेरे बेटे क्यूँ रोये
अँखियों के मोती क्यूँ खोए
मैं तेरा घोड़ा, मैं हाथी
मैं तेरे सुख दुःख का साथी
तेरा मैं सहारा हूँ
मेरा तू सहारा है
जान से भी प्यारा है, आजा आजा
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

रखना भरोसा उसपे सदा
जिसने है सबको जन्म दिया
कल तेरा पापा रहे न रहे
अब जो कहा, फिर कहे न कहे
कहा न भुलाना तू
वही रखवाला है
उसीको बुलाना तू, आजा आजा
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

सोचा था क्या और क्या
लाया देते हुए जी भर आया
ले ये बैसाखी ले ले रे
मेरे अभागे हाथों से
इसीके सहारे चल
चल मेरे प्यारे चल
पापा के दुल्हारे चल, आजा आजा
ऐ मेरे पापा, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

Curiosidades sobre a música Ai Mere Bete de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Ai Mere Bete” de Kishore Kumar?
A música “Ai Mere Bete” de Kishore Kumar foi composta por R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score