Abhi Gyarah Nahin Baje

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

दुल्हन खूबसूरत है
दुल्हन खूबसूरत है
कितना हँसी महुरत है
सेहरे की ज़रूरत है
दूल्हा मुझे बनाओ यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नहीं बजे है
अभी ग्यारह नहीं बजे है
दुल्हन खूबसूरत है
कितना हँसी महुरत है
सेहरे की ज़रूरत है
दूल्हा मुझे बनाओ यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नहीं बजे है बजे है
ग्यारह नहीं बजे है

होय होय होय होय
एक बुजुर्ग ने कहा था बेटा जीना चाहे मरना
ग्यारह बज़ने से पहले कोई अच्छा काम ना करना
एक बुजुर्ग ने कहा था बेटा जीना चाहे मरना
ग्यारह बज़ने से पहले कोई अच्छा काम ना करना
अंगूठी पहनाओ पहनाओ जी पहनाओ
यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नहीं बजे है
अभी ग्यारह नहीं बजे है
एक दो तीन चार पाँच छह सात आठ नौ दस ग्यारह
एक पे एक ग्यारह
ग्यारह के नंबर में होते है देखो दो इक्के
एक हू मैं एक है तू आ मिल जाए दोनो दिल देके
मंडप मे ले जाओ ले जाओ जी ले जाओ
यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नहीं बजे है
अभी ग्यारह नहीं बजे है

वक़्त से पहले चले जो मंज़िल से वो निकले आगे
वक़्त के बाद जो निकले समझो सुबह देर से जागे
घड़ी से घड़ी मिलाओ मिलाओ जी मिलाओ
यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नही बजे है
अभी ग्यारह नही बजे है
दुल्हन खूबसूरत है
कितना हँसी महुरत है
सेहरे की ज़रूरत है
दूल्हा मुझे बनाओ यारो आओ लेकिन ठहरो
अभी ग्यारह नहीं बजे है
अभी ग्यारह नहीं बजे है

Curiosidades sobre a música Abhi Gyarah Nahin Baje de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Abhi Gyarah Nahin Baje” de Kishore Kumar?
A música “Abhi Gyarah Nahin Baje” de Kishore Kumar foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score