Aati Rahengi Baharen

GULSHAN BAWRA, R. D. BURMAN

हे आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है
हो आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुवायें
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराये
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुवायें
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराये
गाते रहे हम खुशियों के गीत
यूँही जाये बीत ज़िन्दगी हो हो
आती रहेंगी बहारें हो जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है
हो हो आती रहेंगी बहारें हे जाती रहेंगी बहारें

तुम से है जब जीवन में सहारे
जहा जाये नजरें वही हैं नजारे
तुम से है जब जीवन में सहारे
जहा जाये नजरें वही हैं नजारे
ले के आयेगी हर नयी बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी
हो हो आती रहेंगी बहारें है जाती रहेंगी बहारें
हां दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है
हो हो आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें

है हम जो मिले हैं तो दिल को यकी है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यही है
हम जो मिले हैं तो दिल को यकी है
धरती पे स्वर्ग जो है तो यही है
भूले से भी ग़म आये ना वहाँ
प्यार है जहाँ बंदगी
हो हो आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो दुनिया सदा ही हसीं है
हो हो आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

Curiosidades sobre a música Aati Rahengi Baharen de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Aati Rahengi Baharen” de Kishore Kumar?
A música “Aati Rahengi Baharen” de Kishore Kumar foi composta por GULSHAN BAWRA, R. D. BURMAN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score