Oh Rang Rasiya Re

Vishweshwar Sharma

रंग रसिया रे
ओ रंग रसिया
मैं तो शाम से बैठी थी
मैं तो शाम से बैठी थी
आह दिल थाम के बैठी थी
तेरे नाम पे बैठी थी सिंगार कर के
पर तू आया न हरजाई
मैंने सारी रात गँवाई
मेरी अखिया भर भर आयी
इंतज़ार कर के
मैं तो शाम से बैठी थी
आह दिल थाम के बैठी थी
तेरे नाम पे बैठी थी सिंगार कर के
ओ रंग रसिया रे
ओ रंग रसिया

ओ नादान तूने नही जानी
ओ नादान तूने नही जानी
मैं तो आस लगाये
दीप जलाए बैठी थी चौबारे
वादे झूठे निकले सारे
नैना नेह लगा कर हारे
सो गए गिनते गिनते तारे
मन मार कर के
मैं तो शाम से बैठी थी
आह दिल थाम के बैठी थी
तेरे नाम पे बैठी थी सिंगार कर के
ओ रंग रसिया रे
ओ रंग रसिया

ओह हो हो हो हो हो
पहचान मेरे दिल जानी
सब को देकर धोखा पा कर मोका
तोड़ कर आयी घेरे
पल में टूटेगे ये पहरे
पीले पड़ जायेंगे चहेरे
ऐसे भाग करुँगी तेरे
डंक मार कर के
मैं तो शाम से बैठी थी
आह दिल थाम के बैठी थी
तेरे नाम पे बैठी थी सिंगार कर के
ओ रंग रसिया रे
ओ रंग रसिया

Músicas mais populares de Kanchan

Outros artistas de Dance music