Bholenath A Love Story [Acoustic Version]
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
किसे राजा ते ब्याह कार्वाले
मेरी गेल में रह पछतावेगी
तेरी काया पड़ जा काली रे
तने याद महल की आवेगी
मेरा कंबल तक का ब्योनट नही
जाड़े मैं ठर ठर कामबेगी
मैं आँख तीसरी आला सू
मेरे छ्छो ने क्यूकर संभेगी
हथ छ्चोड़ दे ने गोरी
मेरी रण न गेलया की
मैं ज़िंदगी ना दे सकता
तनने राजा छैला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
तेरे हाथ में छाले पड़जाएंगे
जड़ भंग मेरी तू घोटेगी
मेरे प्यार के रस में खोके
तू सब हस्दे हस्दे ओतेगी
मेरे भाग में लिखा कालकूट का
ज़हेर पड़ेगा पीना रे
तू देख देख के रोवेगी
यो जीना भी के जीना रे
परिवार नही मेरा
यारी भूत आर बेला की
क्यूँ छोड़ के आवे सुख छ्होरी
तू रानी मैना की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
गले नाग रहवे निर्भाग रहवे
मेरे चौतारफे के आग रहवे
मेरा गुरु अंगीरा ऋषि होया
अलबेल्ला तांडव राग रहवे
एक डमरू से एक लोटा से
और एक यो कुण्डी सोता से
तू प्रीत लगवे कड़े बता
मेरा भाग कसूता खोता से
मैं समझ सकु सारी
पीड़ा तेरे नैना की
क्यू भागी बने इस जीवन मैं
तू काली रैना की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की