Teri Deewani [MTV Unwind]

KAILASH KHER, NARESH, PARESH

तेरे नाम से जी लूँ तेरे नाम से मर जाऊँ
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी तेरी दीवानी दीवानी
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी तेरी दीवानी दीवानी

इश्क जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
इश्क जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
हँसते-हँसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्ज़ी है
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
हो हो हो हो हो हो
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊँ, बजाऊँ, सबको रिझाऊँ
हे मैं दीन धर्म से बेगानी
हे मैं दीवानी, मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लूँ
तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरे नाम से जी लूँ
तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊँ
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी
तेरी दीवानी

Curiosidades sobre a música Teri Deewani [MTV Unwind] de Kailash Kher

De quem é a composição da música “Teri Deewani [MTV Unwind]” de Kailash Kher?
A música “Teri Deewani [MTV Unwind]” de Kailash Kher foi composta por KAILASH KHER, NARESH, PARESH.

Músicas mais populares de Kailash Kher

Outros artistas de Pop rock