Tanha Tanha
अधूरी कहानी मेरी, अधूरा फसाना
बुझे सारे सपने अपने, जला आशियाना
हैं अंजान राहो की, अजनबी फ़िज़ाओ मे
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
बस यादो की परच्छाइया
और बेखुदी मे, रंजो गम मे डूबता ये
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
है हे हे हे हे
है हे हे हे हे
हर तरफ हैं मायूसिया, हर नज़र सवाली हैं
हर तरफ हैं मायूसिया, हर नज़र सवाली हैं
हर घड़ी हर एक लम्हा अब खुशी से खाली हैं
मंज़िलो से दूर हुए, पास मेरे रह गया
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
बस यादो की परछाइया
और बेखुदी मे, रंजो गम मे डूबता ये
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
माना रात का हैं आलम, आँखो मे अंधेरा हैं
माना रात का हैं आलम, आँखो मे अंधेरा हैं
अगले ही मोड़ पे तो उजला सवेरा हैं
सोच सोच कर इस को, खुश ये आज हो रहा
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
बस यादो की परछाइया
और बेखुदी मे, रंजो गम मे डूबता ये
तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा
हो ओ ओ तन्हा तन्हा तन्हा दिल मेरा