Saiyaan [Lofi Flip]

सैयां
सैयां
तू जो छू ले प्यार से
आराम से मर जाऊँ
आजा चंदा बाहों में
तुझमें ही गुम हो जाऊँ मैं
तेरे नाम में खो जाऊँ
सैयां
सैयां

हीरे मोती मैं ना चाहूँ
मैं तो चाहूँ संगम तेरा
मैं ना जानूँ, तू ही जाने
मैं तो तेरी
तू है मेरा
सैयां
सैयां
बन के माला प्रेम की
तेरे तन पे झर-झर जाऊँ
बैठूँ नैया प्रीत की
संसार से तर जाऊँ मै
तेरे प्यार से तर जाऊँ
सैयां (सैयां)
सैयां (सैयां)

Músicas mais populares de Kailash Kher

Outros artistas de Pop rock