Meri Nazar
दिल के बादलों में बसी हुई कमी
दिल की बारीशों में छा गयी
मेरे ख्वाबो में बसे अधूरे रास्ते
मेरी इस नज़र में खो गये
मेरी नज़र से देख लो कभी (लो कभी)
मेरी नज़र से झांख लो कहाँ है वो कमी (कहाँ है वो कमी)
मेरी नज़र से पूच लो अभी
मेरे दिल में है ये कैसी सादगी
देखो अब सनम ये हुमरे हर क़दम
देखो हैं ये प्यार में मगन
खुल गये हैं आँगनों के सारे रास्ते (रास्ते)
खुल गई हैं सारी मंज़िले (हो)
मेरी नज़र से देख लो कभी (देख लो)
मेरी नज़र से झांख लो कहाँ है वो कमी (कहाँ है वो कमी)
मेरी नज़र से पूच लो अभी
मेरे दिल में है ये कैसी सादगी
चलती हुई हवा
रोशन शमा जले
तेरी नरम सदा
अगले जनम मिले
ये कल की बारिशे हमे
साथ ले चले हमारे साथ
मेरी नज़र हो हो (मेरी नज़र)
मेरी नज़र से झांख लो कहाँ है वो कमी (मेरी नज़र से झांख लो कहाँ है वो कमी)
मेरी नज़र से पूच लो अभी हो (मेरी नज़र से पूच लो अभी)
मेरे दिल में है ये कैसी सादगी हो (सादगी सादगी सादगी)
मेरी नज़र से देख लो कभी (मेरी नज़र)
मेरी नज़र से झांख लो कहाँ है वो कमी (कहाँ है वो कमी)
मेरी नज़र से पूच लो अभी (हैहै)
मेरे दिल में है ये कैसी सादगी