Jaane Do

HARR, JOSH, SUKHBIR, QURRAM HUSSAIN, RUPINDER MAGON

जाने भी दो, रोख ना, मुझे यहाँ
जा रहा हूँ में, चल वहाँ, मेरे यार

मुझे जाने दो वहाँ

मुझे साथी रहने दो

क्या करे वहाँ, छोड़ के यह दुनिया

दुनिया

क्या करूँ यहाँ, बिन तेरे, मेरे पास कोई ना
मुझे जाने दो वहाँ
मुझे साथी रहने दो

चलन गर मेरी रज़ा (जाने दो वहाँ)
मुझे बाघी रहने दो (जाने दो वहाँ)
थोड़ा दिल ये धड़के (धड़के)
थोड़ा थोड़ा भड़के (भड़के)

फिर भी दिल में है खुशी ई ई ई

रिहा कर के यह मन
फिदा कर के यह तन
ज़िंदगी मिल गयी ई ई ई

मुझे रहने दो यहाँ (जाने दो वहाँ)
मेरे साथी आ मिलो (जाने दो वहाँ)

चलन यह मेरी रज़ा (?)
यहाँ बाघी रहने दो ओ

Curiosidades sobre a música Jaane Do de Josh

Quando a música “Jaane Do” foi lançada por Josh?
A música Jaane Do foi lançada em 2009, no álbum “Kabhi”.
De quem é a composição da música “Jaane Do” de Josh?
A música “Jaane Do” de Josh foi composta por HARR, JOSH, SUKHBIR, QURRAM HUSSAIN, RUPINDER MAGON.

Músicas mais populares de Josh

Outros artistas de Pop rock