Koi Karega Na Tumse Pyaar

Rashmi Virag

मैं कभी बारिश बनके आऊँ तो
तुम घर से निकल के आजा ना
मैं तुम्हें खुशबू बनके ढूंढूँ तो
तुम राहें बदल के आजा ना
कभी ठंडी हवा
कभी ख्वाब कोई
बनके मैं चला आऊँगा
जाओगे कहाँ सारी दूरियां
मैं तय करके आ जाऊँगा
जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना
तुमसे प्यार तुमसे प्यार
मैं कभी बारिश बनके आऊँ तो
तुम घर से निकल के आजा ना

तुम मेरे बारे में सोचोगे तो
मेरी गहराई में खो जाओगे
तुम मेरे ख्वाबों में आओगे तो
वापस नहीं फिर तुम जा पाओगे
मैं तेरी नींदों से टकराऊँ तो
तुम रातें मेरी महका देना
मैं कभी आँधी बनके आऊं तो
तुम मुझको गले से लगा लेना
कभी साया तेरा
कभी याद कोई
बनके मैं चला आऊँगा
जाओगे कहाँ सारी दूरियां
मैं तय करके आ जाऊँगा
जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना
तुमसे प्यार, तुमसे प्यार
मैं कभी बारिश बनके आऊं तो
तुम घर से निकल के आजा ना

Curiosidades sobre a música Koi Karega Na Tumse Pyaar de Jeet Gannguli

De quem é a composição da música “Koi Karega Na Tumse Pyaar” de Jeet Gannguli?
A música “Koi Karega Na Tumse Pyaar” de Jeet Gannguli foi composta por Rashmi Virag.

Músicas mais populares de Jeet Gannguli

Outros artistas de Pop rock