Umeed

Mehboob

चलो गीत उम्मीद का गुनगुनाए
जहां को ख़ुशी की कोई धुन सुनाए अं डन अं डन अं डन
हो ओ चलो गीत उम्मीद का गुनगुनाए
जहां को ख़ुशी की कोई धुन सुनाए
आ बाँटें हसी आ खुदा को मनाए
रब्ब नीचे आए

नई एक शुरुआत होने दो अपनी (नई एक शुरुआत होने दो अपनी)
बस इंसानियत ज़ात रेहने दो अपनी (बस इंसानियत ज़ात रेहने दो अपनी)
मोहब्बत मोहब्बत जुबां पे हो अपनी
लगे छोट तुमको हो नम्म आँख अपनी

भले दिन भले लम्हें आएंगे फिर से (भले दिन भले लम्हें आयेंगे फिर से)
हसीं यादें मिलकर बनाएंगे फिर से (हसीं याद मिलकर बनाएंगे फिर से) (ए ए आ आ)
ये दुनिआ बड़ी खूबसूरत जगा है
तभी तो ख़ुदा ने हमें ये दिया है

अमन और सुकूँ ज़िन्दगी का भी हक्क है (अमन और सुकूँ ज़िन्दगी का भी हक्क है)
फ़िज़ाओं में भिखराएंगे इनको हम तुम (फ़िज़ाओं में भिखराएंगे इनको हम तुम) (नारी ए)
ज़मीं आसमां है उसी की निशानी (ज़मीं आसमां है उसी की निशानी) (हम्म म्म)
मिलकर इन्हें फिर सजाएंगे हम तुम (मिलकर इन्हें फिर सजाएंगे हम तुम)
समंदर समंदर खंगालेंगे हम तुम
पहाढ़ों को मिलकर तराशेंगे हम तुम
तराशेंगे हम तुम (तराशेंगे हम तुम)
ये तोहफ़ा है कल का चलो देंगे हम तुम

Curiosidades sobre a música Umeed de Javed Ali

De quem é a composição da música “Umeed” de Javed Ali?
A música “Umeed” de Javed Ali foi composta por Mehboob.

Músicas mais populares de Javed Ali

Outros artistas de Pop rock