Tu Meri Roza [Chill Flip]

RAQUEEB ALAM

ताना नाना नाना

आरा पे हारा
दिल का शिकारा
पल में सितारा
पल में घुलरेज़ा
आरा पे हारा
दिल का शिकारा
चाहत में यारा
हो गया रंग्रेज़ा

तू मेरी रोज़ा ताना (तानाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (तानाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)
तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा मौजा

सागर की लहरों में
प्यार का जो नगमा वो तू हैं
ख्वाबों के शहरों में
दूर दूर तेरा जादू हैं
मेरे दिल की तू मलिका
बादशाह मैं तेरे दिल का
तू सफ़र हैं चाहत का
रास्ता मैं मंज़िल का
तू जो हा कह दे हा कह दू
ना कह दे ना कह दू
Ok ओ जानम

तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)
तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा मौजा (ताना नाना नाना)

ताना नाना नाना

ताना नाना नाना

Curiosidades sobre a música Tu Meri Roza [Chill Flip] de Javed Ali

De quem é a composição da música “Tu Meri Roza [Chill Flip]” de Javed Ali?
A música “Tu Meri Roza [Chill Flip]” de Javed Ali foi composta por RAQUEEB ALAM.

Músicas mais populares de Javed Ali

Outros artistas de Pop rock