Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]

Sudhakar Sharma, Harsshit Abhiraj

आसमांपे बादलोंका शोर मचा है
आज दिल की धडकनोंने दिल से कहां है
तू भी हैं, मैं भी हू ,मैं भी हू ,तू भी हैं
झूमता समा ये झूमता समा
सून सून बूँदोंकी ताल ये
मनमोर छम छम नाचे रे

अंग अंग जैसे कोई शरारा
तेरा जादू छा गया /
होठोंपें तेरे देखके लाली
गालोंपे दिल आ गया /
काटे कटे ना ये रैना पल ये सदी लग रहा है.....

जबसे मिले हैं, लगता हैं ऐसे,
सदियोंसे बंधन मे थे जैसे/
रूप भी बदले नाम भी बदले लेकिन हम तुम कभी न बदले/
कितना सताया तुमने हमको,
फिर भी हमने छोडा ना तुमको/
झूठा झगडा छोडो रानी,
सच्ची अपनी प्रेम कहानी /
माटीका सौंधा है बिछोना
पास आ दिल कह रहा है....

Curiosidades sobre a música Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"] de Javed Ali

De quem é a composição da música “Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]” de Javed Ali?
A música “Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]” de Javed Ali foi composta por Sudhakar Sharma, Harsshit Abhiraj.

Músicas mais populares de Javed Ali

Outros artistas de Pop rock