Mere Haath Mein [LoFi Mix]

JATIN PANDIT, LALITRAJ PANDIT, PRASOON JOSHI

या मौला ओ ओ ओ ओ

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नते मेरे साथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नते मेरे साथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नते मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां
तेरे प्यार में हो जाऊँ फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नते मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां
तेरे प्यार में हो जाऊँ फ़ना

हो साया हो साया हो साया
तेरे दिल मैं मेरी सांसो को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क़ मैं मेरी जान फनाह हो जाये
जितने पास है खुशबू साँस के
जितने पास होठों के सरगम
जैसे साथ है करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास पास ख्वाबों के नज़र
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां
तेरे प्यार में हो जाऊँ फ़ना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नते मेरे साथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नते मेरे साथ हो

Músicas mais populares de Jatin-Lalit

Outros artistas de Film score