Bahut Yaad Aate Ho Tum

Munna Dhiman

बहुत याद आते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम
हर रोज़ दिल की कोई
रग छेड़ जाते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम
कैसे बढ़े फ़ासले
मुझको पता ना चला
करना मुझे माफ़ मैं
जाने कहाँ पे था गुम
बहुत याद आते हो तुम
तुम जो नही पास मे
घर मे हू बनवास मे
तुम को बुलाता है घर
कह दो के आते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम
दबे पाव आ के मुझे
जगाती है यादें तेरी
बचपन की बातें सभी
फिर से सुनाते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम
नन्हे से एक फूल ने
मेरे घर जनम जब लिया
एहसास तब यह हुआ
मेरे लिए क्या हो तुम
बहुत याद आते हो तुम

कैसे गया भूल मैं
कुदरत का है यह नियम
पहुचूँगा मे भी वाहा
हो जिस जगह आज तुम
बहुत याद आते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम
हर रोज़ दिल की कोई
रग छेड़ जाते हो तुम
बहुत याद आते हो तुम ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

Outros artistas de Film score