Saari Duniya Jalaa Denge

Jaani

आ..आ..आ
आ..आ..आ

हो बदला ने मि पाया ये
हो बदला ने मि पाया ये
हो जिदा इंतेज़ार सी
आज रब्बा यही दिन आया ये
हो जिदा इंतेज़ार सी
आज रब्बा यही दिन आया ये
पड़ा मौत से पाला मेरा
हो पड़ा मौत से पाला मेरा
हां आज मैं रहूंगा
हां सामने वाला मेरा
हां आज मैं रहूंगा
हां सामने वाला मेरा
ये जलते सूरज से
ये तेज़ हवा है
ऐ जमाने से
तेरे लिए आएंगे बचाएंगे
तुझे डूब जाने से
ओ रहना तेरे साथ है मैंने
ओ छूने तेरे हाथ है मैंने
हे पूजा तेरी करनी है
हर दिन रात है मैने
हो युही रूण नई दूंगा
हो युही रूण नई दूंगा
मैं जब तक जिंदा तुझे
कुछ हूं नई दूंगा
हो सब कुछ ही मिटा देंगे
हो सारे होश गावा देंगे
अगर तुझे होगा कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
अगर तुझे होगा कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
हो..हो..हो..हो..हो

Músicas mais populares de Jaani

Outros artistas de Film score