Dil Ibadat [Slowed Reverb]
दिल इबादत कर रहा हैं
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाख से लू
कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन
दिल इबादत कर रहा हैं
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी हैं यही धुन
ज़िंदगी की शाख से लू
कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन
जो भी जीतने पल जीयू
उन्हे तेरे संग जीयू
जो भी कल हो अब मेरा
उससे तेरे संग जीयू
जो भी साँसें मैं भरू
उन्हे तेरे संग बहरू
चाहे जो हो रास्ता
उससे तेरे संग चालू
दिल इबादत कर रहा हैं
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन
मुझको दे तू मिट जाने
अब खुद से दे मिल जाने
क्यूँ है यह इतना फासला
लम्हे यह फिर ना आने
इनको तू ना दे जाने
तू मुझपे खुद को दे लूटा
तुझे तुझसे तोड़ लू
कहीं खुद से जोड़ लू
मेरे जिस्मोजां पे आ
तेरी खुश्बू ओढ़ लू
जो भी साँसें मैं भरू
उन्हे तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता
उसे तेरे संग चलू
दिल इबादत कर रहा हैं
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन
बाहों में दे बस जाने
सीने में दे च्छूप जाने
तुझ बिन मैं जाऊ तो कहा ?
तुझसे है मुझको पाने
यादों के वो नज़राने
इक जिनपे हाक्क हो बस मेरा
तेरी यादें में रहू
तेरे ख्वाबों में जगु
मुझे ढूंडे जब कोई
तेरी आँखों में मिलू
जो भी साँसें मैं भरू
उन्हे तेरे संग भरू
चाहे जो हो रास्ता
उसे तेरे संग चलू
दिल इबादत कर रहा हैं
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धुन