YOU & ME

Humble Poet

[Hook]
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं

[Verse]
दिल मेरा जोड़ने की धुनता दवाई
इस टूटे हुए दिल से ही नज़्में बनाई
तेरी यादों में कितनी ही सिहाई बहाई
तेरी यादों में रोटा हूँ उढ़के रजाई
हर गानो में तेरी ही बाते करूँ
क्यों छोड़ा तुझको सवाल करूँ
इस सोच में रातों को जाया करूँ
या तेरे ये सपने बुलाया करूँ
पर जाना तू सपनो में आती नहीं
जब आती है मुझको सुलाती नहीं
और सपनो में हाय तड़पती बड़ी
मेरे दिल से खुदको भुलवाती नहीं
ऐतबार है की फिरसे तू आएगी
शायर की ये बात है शायरी
उन रास्तों पे फिर आएगी
जहाँ छोड़ा मुझे तू वही पायेगी
तेरे बिना तो साला घूमता ये पागल है
तेरी यादों में भीगता सारे कागज़ है
इसकी कलम को तो मिलती नहीं रहत
क्योकि उसी को पता है कितनी दिल में ये चाहत है
मैं चाहता हूँ रोना ये कम तो हो जाये
इन रातों में थोड़ा ये दम तोह हो जाये
मैं चाहता हूं बाते ये तुम तक जाए
बस डरता हूँ लिखना ये बंद न हो जाये

[Hook]
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं

[Verse]
तुझे शेर ो शायरी पसंद
जिसपे था लिखा वो तू ही थी सनम
मुझे लगा होगी प्यार की ये बात
पर मुझे क्या पता आयी हिज्र की ये रात
खुदा से भी है थोड़ी मेरी ये शिकायतें
प्रेमी बिछड़े ऐसी क्यों होती रिवायतें
कोई तो आके मेरा तोड़ो ये भारहम
झूठे थे वो सपने जो की तुमने ये दिखाए थे
जब टुटा तो जुड़ना मैं सीख गया
जब दर्द हुआ तो थोड़ा चीख गया
मैं हारा जब मेरा था प्रीत गया
पर तेरी वजह से मैं जीत गया
आशिक़ी ये बर्बाद कर गयी
टूटे दिल को आबाद कर गयी
हाँ जाना तेरी खामोशियाँ
बिन कहे कोई बात कर गयी
सारे आशिक़ो ज़रा उनकी कदर करो
अगर छोड़ जाये तो थोड़ा सब्र करो
ज़िन्दगी में अभी बहुत से सुकून है
भाये तुम्हे ऐसे बोहत से ये नूर है
मैं तो चाहता हूँ तू पास आये कभी नहीं
जब तू आये दूर जाए न तू कभी नहीं
मैं तो चाहता हूँ याद आये कभी नहीं
जब भुलाने की बात आये तो मैं बोलू अभी नहीं

[Hook]
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं
मुझे क्या जाना तू जानती नहीं
तेरे बिना मिले शांति नहीं
वो रूठने की बात थी नहीं
तुझे मनाऊ पर तू मानती नहीं
मेरा call baby तूने तो उठाया नहीं
मैं तो राज़ी था पर तूने ही बुलाया नहीं
मैं तोह राज़ी था पर तूने तो हसाया नहीं
Baby तूने तो मनाया नहीं

Curiosidades sobre a música YOU & ME de Humble Poet

Quando a música “YOU & ME” foi lançada por Humble Poet?
A música YOU & ME foi lançada em 2023, no álbum “Life is an Album”.

Músicas mais populares de Humble Poet

Outros artistas de