Maa

Dilwala, Hiten

हम्म हम्म आ आ
चोट लगी जो मुझको कभी तो
आँसू क्यूँ तेरी आँखों में आते हैं
जाता हूँ डर मैं जो अगर
लफ़्ज़ तेरे जाने क्यूँ लड़खड़ाते हैं
इस पर तू कह देगी, मैं माँ हूँ तेरी
चिंता तेरी कैसे मुझको ना खाए
माँ, मुझे तेरी फ़िकर सताए
माँ, मुझे तेरी याद भी आए
माँ, दिल में बातें कई हैं
मुझे कहना भी ना आए
माँ, तू ही तो मेरा ख़ुदा है
माँ, बस तूने समझा है
माँ, ये दुनिया बहुत पराई
माँ, साथ तेरा अपना है
हम्म हम्म आ आ

पास तेरे जा रहे हैं रस्ते मेरे
तुझ तक ही मंज़िल मेरी, मेरा मक़सद है
तुझ ही से तो ज़िंदगी का सब मतलब है
तू ही मंदिर, तू ही मस्जिद, तू ही मज़हब है
मैं करती रहूँ, मैं चलती चलूँ, जैसे तू बताए
माँ, मुझे तेरी फ़िकर सताए
माँ, मुझे तेरी याद भी आए
माँ, दिल में बातें कई हैं
मुझे कहना भी ना आए
माँ, तू ही तो मेरा ख़ुदा है
माँ, बस तूने समझा है
माँ, ये दुनिया बहुत पराई
माँ, साथ तेरा अपना है

अब छोड़ तू मेरी फ़िकर
करने दे अब तेरा ज़िकर
घर में है क्या काम बचा
मुझको बता, तू हुकुम तो कर
तेरी सूरत, तेरी सीरत
सब है भाये
माँ, मुझे तेरी फ़िकर सताए
माँ, मुझे तू याद भी आए
माँ, दिल में बातें कई हैं
मुझे कहना भी ना आए
माँ, तू ही तो मेरा ख़ुदा है
माँ, बस तूने समझा है
माँ, ये दुनिया बहुत पराई
माँ, साथ तेरा अपना है
हम्म हम्म आ आ

दुनिया भर में ढूँढ लिया
मुझे कोई भी रब मिला नहीं
फ़िर देखा तेरी आँखों में
तब कहीं मुझे रब दिखा
दिलवाला नाम रख के
लिखता हूँ गाने मैं
दिलवाला नाम रख के
लिखता हूँ गाने मैं
अब तुझपे मैं क्या ही लिखूँ
माँ, तूने तो मुझे लिखा है
माँ, तूने तो मुझे लिखा है

Outros artistas de Alternative hip hop