Meri Aawargi

Sameer

हो हो
मेरी आवारगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
हो
मेरी आवारगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम

मेरी बेचैनगी मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आये सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम

हेई हेई हेई हेई हेई हेई

मदहोशी तन्हाई है, बेचैनी सी छाई है
शाम सवेरे हर लम्हा, याद मुझे तेरी आई है
ना जा, ना जा, ऐसे में कहीं ना जा
निगाहों में बसा ले तू
मुझे आजा, आजा ओ जाने जाना
पनाहों में छुपा ले तू
मेरे दिल की लगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम

ओह ये

Come on come on party
इतना दिलकश मंज़र है, छाया है तेरा जादू
मिलने की बेताबी है, नज़रों में है तू ही तू
जागी जागी, तमन्ना जागी जागी
ख़यालों पे भी छाया नशा
लागी लागी लगन ऐसी लगी
कहीं भी अब लागे न जिया
मेरी हर तिश्नगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम
हो हो हो हो
हो हो हो हो

Músicas mais populares de Himani Kapoor

Outros artistas de Film score