Duniya Se Door Ek Nai Duniya

Ravindra Jain

हो हो ओ हो हो ओ(हो हो ओ)

दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें

चलो हम बसा लें
कलियों से फूलों से
अनजानी भूलों से
कलियों से फूलों से
अनजानी भूलों से
ज़िन्दगी सजा लें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें
चलो हम बसा लें

हो हो ओ हो हो ओ(हो हो ओ)
जीवन है बहती हुई है धारा
जीवन है बहती हुई है धारा
साथी मिल जाए तो समझो
मिल गया किनारा
ओ साथी मिल जाए तो समझो
मिल गया किनारा
दिलों को मिला दे
जो और पास ला दे
दो दिलों को मिला दे
जो और पास ला दे
वो रास्ता निकालें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया ा
चलो हम बसा ले चलो
चलो हम बसा लें

चमके रे ऐ
जैसे कि ध्रुव तारा
चमके रे ऐ
जैसे कि ध्रुव तारा
वैसे जन्मों से जन्मों तक
साथ है हमारा
वैसे जन्मों से जन्मों तक
साथ है हमारा
दिलों का ये कहना है
जुदा नहीं रहना है
दो दिलों का ये कहना है
जुदा नहीं रहना है
ये कसम उठा लें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें
चलो हम बसा लें

हो हो ओ हो हो ओ(हो हो ओ)
आ गए हैं
हम ऐसी राहों में ऐ
आ गए हैं
हम ऐसी राहों में ऐ
हमें जीना भी मरना भी
अब इन्ही बाहों में
ओ हमें जीना भी
मरना भी
अब इन्ही बाहों में
अरे दबी दबी धड़कन में
बात है जो इस मन्न में
दबी दबी धड़कन में
बात है जो इस मन्न में
कह दें या छुपा लें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें
चलो हम बसा लें
कलियों से फूलों से
अनजानी भूलों से
कलियों से फूलों से
अनजानी भूलों से
ज़िन्दगी सजा लें
चलो हम बसा लें
दुनिया से दूर नयी एक दुनिया
चलो हम बसा लें
चलो चलो हम बसा लें
चलो चलो हम बसा लें
ओ चलो चलो हम बसा लें
हो चलो चलो हम बसा लें(हम्म्म हम्म)

Curiosidades sobre a música Duniya Se Door Ek Nai Duniya de Hemlata

De quem é a composição da música “Duniya Se Door Ek Nai Duniya” de Hemlata?
A música “Duniya Se Door Ek Nai Duniya” de Hemlata foi composta por Ravindra Jain.

Músicas mais populares de Hemlata

Outros artistas de Film score