Ballay Ballay

Shakeen Sohail, Shiraz Uppal

बल्ले बल्ले नी तोर पंजाबन दी
हो बल्ले बल्ले नी तोर पंजाबन दी
हो जूती खल्दी मरोड़ा नहिओ
झल्दी तोर पंजाबन दी
हो जूती खल्दी मरोड़ा नहिओ
झल्दी तोर पंजाबन दी
हो बल्ले बल्ले

रात की रंगिनी देखो
क्या रंग लाई है
हाथों की मेहँदी भी जैसे
खिल-खिल आई है

रात की रंगिनी देखो
क्या रंग लाई है
हाथों की मेहँदी भी जैसे
खिल-खिल आई है

मस्तियों ने आँख यूँ खोली
ओ..झूमती धड़कन यही बोली

बल्ले बल्ले
हो बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरा जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया
जले जले नैनो में जैसे प्यार का दिया
बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरे जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया

जी भर के आज नाच ले
आ सारी रात नाच ले
शरमाना छोड़ नाच ले
नाच ले..ओये, ओये

चाहने लगे दिल जिसे उससी पे आ जाए
दूर ना रहे यार से आँख जब लड़ जाए
हो जहाँ भी हो रास्ता वहीं को मूड जाए
कोई प्यार का राग सा बादन में छिड़ जाये

ख्वाब आँखों में
सजाएगा पिया के संग रे
गिन गिन गिन गिन के अब दिन
आए वो पिया के संग

ओ बल्ले बल्ले
ओ बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरा जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया
जले जले नैनो में जैसे प्यार का दिया
बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरे जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया

फूलों सी महके तेरी ज़िंदगी बहार हो
ढेरो वफाए मिले प्यार बेशुमार हो
फूलों सी महके तेरी ज़िंदगी बहार हो
ढेरो वफाए मिले प्यार बेशुमार हो

लागे नज़र ना इस जोड़े को किसी की
कैसा समा है ये आंशु भी है खुशी भी
लो नयी दुनिया बसने को पिया के संग रे
गोरी है अपने घर जाने को पिया के संग

ओ बल्ले बल्ले
बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरे जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया
जले जले नैनो में जैसे प्यार का दिया
बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरे जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया
बल्ले बल्ले नाचे है ये बावरे जिया
बल्ले बल्ले ले जाएगा सँवरा पिया

Curiosidades sobre a música Ballay Ballay de Harshdeep Kaur

De quem é a composição da música “Ballay Ballay” de Harshdeep Kaur?
A música “Ballay Ballay” de Harshdeep Kaur foi composta por Shakeen Sohail, Shiraz Uppal.

Músicas mais populares de Harshdeep Kaur

Outros artistas de Film score