Ajj Din Chadheya

Pritam Chakraborty, Irshad Kamil

अज्ज दिन चढ़ेया तेरे रंग वरगा
?

ओ ओ ओ ओ
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा,
फूल सा है खिला आज दिन
हो रब्बा मेरे दिन भी ढले,
वो जो मुझे ख्वाब मैं मिले
उसे तू लगादे अब गले,
तेनु दिल दा वास्ता
हो रब्बा आया दर दे यार दे,
सारा जहाँ छोड़ छाड़ के
मेरे सपने सवार दे,
तेनु दिल दा वास्ता
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा हाय हाय

बक्शा गुनाहों को, सुनके दुवाओ को
रब्बा प्यार है तूने सब को ही दे दिया
मेरी भी आहो को, सुन ले दुवाओ को
मुझको वो दिला मैंने जिसको है दिल दिया
हो बक्शा गुनाहों को, सुनके दुवाओ को
रब्बा प्यार है तूने सब को ही दे दिया
मेरी भी आहो को, सुन ले दुवाओ को
मुझको वो दिला मैंने जिसको है दिल दिया
आसमान पे आसमान उसके दे इंतना बता
वो जो मुझको देख के हसे,
पाना चाहू रात दिन जिसे
रब्बा उसे नाम कर मेरे,
तूने दिल दा वास्ता
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा

ओ जहाँ जहाँ देखू तुझे वहाँ वहाँ पाऊ
जहाँ जहाँ देखू तुझे वहाँ वहाँ पाऊ

तुक विच तू मेरी, चुप विच तू मेरी (तुक विच तू मेरी, चुप विच तू मेरी)
हर दम दे विच तू (हर दम दे विच तू)
तुक विच तू मेरी, चुप विच तू मेरी (तुक विच तू मेरी, चुप विच तू मेरी)
हर दम दे विच तू (हर दम दे विच तू)

माँगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है
मैंने कौन सी तुझसे जन्नत मांग ली
कैसा खुदा है तू, बस नाम का है तू
रब्बा जो तेरी इतनी सी भी न चली
हो माँगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है
मैंने कौन सी तुझसे जन्नत मांग ली
कैसा खुदा है तू, बस नाम का है तू
रब्बा जो तेरी इतनी सी भी न चली
चाहिए जो मुझे कर दे तू मुझको अता
जीती रही सल्तनत तेरी,
जीती रहे आशिकी मेरी
देदे मुझे जिंदगी मेरी,
तेनु दिल दा वास्ता
रब्बा आया दर दे यार दे,
सारा जहाँ छोड़ छाड़ के
मेरे सपने सवार दे,
तेनु दिल दा वास्ता
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा
आज दिन चढेया तेरे रंग वर्गा, दिन चढेया

Curiosidades sobre a música Ajj Din Chadheya de Harshdeep Kaur

De quem é a composição da música “Ajj Din Chadheya” de Harshdeep Kaur?
A música “Ajj Din Chadheya” de Harshdeep Kaur foi composta por Pritam Chakraborty, Irshad Kamil.

Músicas mais populares de Harshdeep Kaur

Outros artistas de Film score