Tum Laakh Chupe Ho [Remix]

Anand Bakshi

प्यार इश्क और मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत (प्यार इश्क और मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत)

हो हो हो हो हो हो हो हो
इस पर्बत पे इस पतझड़ में
फूल कोई खिल जाए
इस पर्बत पे इस पतझड़ में
फूल कोई खिल जाए
हाँ कबसे उसको ढूंढ रहा हूँ
शायद वह मिल जाए
शायद वह मिल जाए
मिल जाए मिल जाए

आ तुम लाख चुपे हो मुझसे लेकिन
मैंने ढूंढ लिया है तुम
लाख चुपे हो मुझसे लेकिन
मैंने ढूंढ लिया है हाँ
नाम पता इस दिल से तुम्हारा
मैंने पूछ लिया है
मैंने पूछ लिया है तुम
लाख चुपे हो मुझसे लेकिन
मैंने ढूंढ लिया है

कुछ सुनती हो न कहती हो
तस्वीर सी बस चुप रहती हो
कुछ सुनती हो न कहती हो
तस्वीर सी बस चुप रहती हो
जानेमन मेरी जान हो तुम
लेकिन मुझसे अनजान हो तुम
मैंने एक पत्थर की मूरत को
शायद पूज लिया है
शायद पूज लिया है तुम
लाख चुपे हो मुझसे लेकिन
मैंने ढूंढ लिया है

यह गोरा गोरा मुखड़ा है या
कोई चाँद का टुकड़ा है
यह गोरा गोरा मुखड़ा है या
कोई चाँद का टुकड़ा है
यह प्यारी प्यारी आँखें है या
गहरी गहरी झीलें है
तुम यह क्या जानो
इन आँखों में कोई डूब गया है
कोई डूब गया है तुम
लाख चुपे हो मुझसे लेकिन (आ आ आ आ)
मैंने ढूंढ लिया है हाँ (आ आ आ आ)
नाम पता इस दिल से तुम्हारा
मैंने पूछ लिया है
मैंने पूछ लिया है तुम
लाख छुपे हो मुझ से लेकिन (आ आ आ आ)
मैंने ढूंढ लिया है हाँ (आ आ आ आ)
मैंने ढूंढ लिया है हाँ (आ आ आ आ)
मैंने ढूंढ लिया है (आ आ आ आ)

Curiosidades sobre a música Tum Laakh Chupe Ho [Remix] de Hariharan

De quem é a composição da música “Tum Laakh Chupe Ho [Remix]” de Hariharan?
A música “Tum Laakh Chupe Ho [Remix]” de Hariharan foi composta por Anand Bakshi.

Músicas mais populares de Hariharan

Outros artistas de Film score