Mere Dil Ki Raakh

BASHIR BADR, HARIHARAN, Hariharan Anantha

मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
इन्हे नफ़रतो की हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
तेरा नाम लिखा है रेत पर
तेरा नाम लिखा है रेत पर
कोई ल़हेर आके मिटा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मुझे ताज-ओ-तख्त खुदा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे

Curiosidades sobre a música Mere Dil Ki Raakh de Hariharan

Quando a música “Mere Dil Ki Raakh” foi lançada por Hariharan?
A música Mere Dil Ki Raakh foi lançada em 2007, no álbum “Waqt Par Bolna”.
De quem é a composição da música “Mere Dil Ki Raakh” de Hariharan?
A música “Mere Dil Ki Raakh” de Hariharan foi composta por BASHIR BADR, HARIHARAN, Hariharan Anantha.

Músicas mais populares de Hariharan

Outros artistas de Film score