Main To Aarti Uttaroon Re Maharani Geeta Ki

Sameer

मैं तो आरती उतारू रे महारानी गीता की
मैं तो आरती उतारू रे महारानी गीता की
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय

गीता ओ गीता तूने मन जीता
गीता ओ गीता तूने मन जीता
तू जो मिली मेरा उधार हो गया
हर दिन हफ्ते का रविवार हो गया
तू जो मिली मेरा उधार हो गया
हर दिन हफ्ते का रविवार हो गया

तन मन धन सब है तेरा गीता
बिन तेरे क्या है मेरा
तन मन धन सब है तेरा गीता
बिन तेरे क्या है मेरा
आजा करू मैं तो तेरा इंतजार
बिन तेरे जीना बेकार
आजा करू मैं तो तेरा हा हा इंतजार
बिन तेरे जीना बेकार

तू जो कहेगी मैं वो काम करूगा
पूजा तुम्हारी सुबह शाम करूँगा
बसी है मन में तेरी ही मूरत
सुन मेरी देवी तू मान जा
तू जो कहेगी मैं वो काम करूगा

देवी हो देवी गीता देवी
तुमसे बढ़ कर कौन
अरे तुमसे बढ़ कर कौन
और तुम्हारे दीवानो में हम से बढ़ कर कौन
अरे हम से बढ़ कर कौन
देवी हो देवी गीता देवी तुमसे बढ़ कर कौन
अरे तुमसे बढ़ कर कौन

जोड़ी हमारी अधूरी होगी baby
जोड़ी हमारी अधूरी होगी baby
बोल दो ये पूजा कब पूरी होगी baby
जोड़ी हमारी

मैं तो आरती उतारू रे महारानी गीता की
मैं तो आरती उतारू रे महारानी गीता की
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय जय जय जय जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय
जय जय हो गीता देवी जय जय जय

Curiosidades sobre a música Main To Aarti Uttaroon Re Maharani Geeta Ki de Hariharan

De quem é a composição da música “Main To Aarti Uttaroon Re Maharani Geeta Ki” de Hariharan?
A música “Main To Aarti Uttaroon Re Maharani Geeta Ki” de Hariharan foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Hariharan

Outros artistas de Film score