Yeh Lo Main Haari Piya [Trap Mix]

Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

ये लो मैं ये लो मैं हुई तेरी जीत रे
काहे का झगड़ा बालम नई नई प्रीत रे
ये लो मैं हारी पिया

नये नये दो नैन मिले हैं
नये नये दो नैन मिले हैं
नई मुलाकात है
मिलते ही तुम रूठ गये जी
ये भी कोई बात है
नये नये दो नैन मिले हैं
नई मुलाकात है
मिलते ही तुम रूठ गये जी
ये भी कोई बात है
जाओ जी माफ़ किया
तू ही मेरा मीत रे
काहे का झगड़ा बालम नई नई प्रीत रे
ये लो मैं हारी पिया

हुई तिहारी संग चलो जी
हुई तिहारी संग चलो जी
बैयाँ मेरी थाम के
बंधी बलम किस्मत की डोरी
संग तेरे नाम के
हुई तिहारी संग चलो जी
बैयाँ मेरी थाम के
बंधी बलम किस्मत की डोरी
संग तेरे नाम के
लड़ते ही लड़ते मौसम
जाये नहीं बीत रे
काहे का झगड़ा बालम नई नई प्रीत रे
ये लो मैं हारी पिया

Curiosidades sobre a música Yeh Lo Main Haari Piya [Trap Mix] de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Yeh Lo Main Haari Piya [Trap Mix]” de Geeta Dutt?
A música “Yeh Lo Main Haari Piya [Trap Mix]” de Geeta Dutt foi composta por Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score