Shankar Bhole Dwar Tumhare

S. P. Kalla

शंकर भोले, शंकर भोले
द्वार तुम्हारे अवला नारी आई
शंकर भोले, शंकर भोले

नैन आरती आज उतारे
नैन आरती आज उतारे
कबसे आसू तुम्हे पुकारे
कबसे आसू तुम्हे पुकारे
मन की साँसों से पूजा की
मन की साँसों से पूजा की
मैने ज्योत जलाई
शंकर भोले, शंकर भोले

लाख जतन मैं कर कर हारी
लाख जतन मैं कर कर हारी
अब तो मुझको आस तुम्हारी
अब तो मुझको आस तुम्हारी
तुमने कितनी अबलाओं की
तुमने कितनी अबलाओं की
दुख में लाज बचाई
शंकर भोले, शंकर भोले

घिर आया तूफान बचा लो
घिर आया तूफान बचा लो
तुम्हीं अब पतवार संभालों
तुम्हीं अब पतवार संभालों
तुमने डगमग जीवन नैयां आ आ आ
तुमने डगमग जीवन नैयां
लाखों पार लगाई
शंकर भोले, शंकर भोले
द्वार तुम्हारे अबला नारी आई
शंकर भोले
शंकर भोले
शंकर भोले

Curiosidades sobre a música Shankar Bhole Dwar Tumhare de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Shankar Bhole Dwar Tumhare” de Geeta Dutt?
A música “Shankar Bhole Dwar Tumhare” de Geeta Dutt foi composta por S. P. Kalla.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score