Pardesi Se Lag Gai Preet Re

Shakeel Badayuni, Khemchand Prakash

परदेसी से लग गयी प्रीत रे
परदेसी से लग गयी प्रीत रे
चुपके चुपके कोई दिल को ले गया गीत रे
चुपके चुपके कोई दिल को ले गया गीत रे
परदेसी से हो परदेसी से हो परदेसी से
लग गयी प्रीत रे

मस्त उमंगें नाच रही है छेड़ रही है गीत सुहाने
मस्त उमंगें नाच रही है छेड़ रही है गीत सुहाने
दिल की दुनिया झूम रही है कोण लगा नैनो में समाने
दिल की दुनिया झूम रही है कोण लगा नैनो में समाने
कोण लगा नैनो में समाने
बन के मन का मीट रे बन के मन का मीट रे
परदेसी से हो परदेसी से हो परदेसी से
लग गयी प्रीत रे

आज किसी के प्यार ने दिल को लूट लिया दीवाना बना के
आज किसी के प्यार ने दिल को लूट लिया दीवाना बना के
हमको जिनकी आस लगी थी लाये है उनको दिल में बसा के
हमको जिनकी आस लगी थी लाये है उनको दिल में बसा के
लाये है उनको दिल में बसा के
गाता है दिल गीत रे हो गाता है दिल गीत रे
परदेसी से हो परदेसी से हो परदेसी से
लग गयी प्रीत रे

Curiosidades sobre a música Pardesi Se Lag Gai Preet Re de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Pardesi Se Lag Gai Preet Re” de Geeta Dutt?
A música “Pardesi Se Lag Gai Preet Re” de Geeta Dutt foi composta por Shakeel Badayuni, Khemchand Prakash.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score