Panghat Pe Dekho

S D Burman, Sahir Ludhianvi

पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
ढुमक-हुमक राधे चोरी-चोरी आई

ओजीजीजीजीजीजीजी

सखियों से पूछे कित छुपे हैं कन्हाई

ओजीजीजीजीजीजीजी

हाय बंसी की धुन सुन सुध बिसराई

ओजीजीजीजीजीजीजी

मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)

ओ रुप ये किसका सखी रे
मेरे मन को भा गया
मेरे मन को भा गया
कौन वे नैनों में मेरे
रंग बन के छा गया
छागयारे छा गया
कोई गुप-चुप गुप-चुप गावे
ह्रदय में चुपके चुपके चुपके
धड़कन में बसता जाये
रे चुपके चुपके चुपके चुपके
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला

ओ आज नैनों में किसी के
मेरी दुनिया खो गई
मेरी दुनिया खो गई
हो गया मेरा कोई
और मैं किसी की हो गई
हो गईरे हो गई
झन झनन झनन लहराई
पायलिया मोरी मोरी मोरी
झन झनन झनन लहराई
पायलिया मोरी मोरी मोरी
मैं पिया से मिलने आई रे
चोरी चोरी चोरी चोरी
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला

ओजी जी जी जी जी जी जी

मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
बेला आ आ

Curiosidades sobre a música Panghat Pe Dekho de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Panghat Pe Dekho” de Geeta Dutt?
A música “Panghat Pe Dekho” de Geeta Dutt foi composta por S D Burman, Sahir Ludhianvi.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score