Neha Laga Mukh Mod Gaya

Hanuman Prasad Sharma

नेह लगा मुख मोड़ गया
दुखिया को तड़प ते छोड़ गया
दुखिया को तड़प ते छोड़ गया

प्रीत लगा के नन्हे दिल से
एक चंचल मन को तोड़ गया
एक चंचल मन को तोड़ गया

अलबेली के तो तिरानी
वो दीवानी है दीवानी

हर कदम पे ठोकर खाते है (हर कदम पे ठोकर खाते है)
जब से प्रीतम मुख मोड़ गया (जब से प्रीतम मुख मोड़ गया)
जब से प्रीतम मुख मोड़ गया (जब से प्रीतम मुख मोड़ गया)
दीपक की ज्योति दूर हुयी दूर हुयी (दीपक की ज्योति दूर हुयी दूर हुयी)

अब कहे अब कहे पतन्गा रो रो कर
रो रो कर रो रो कर

इस अरमानो की दुनिया में

घन घोर अँधेरा छोड़ गया (घन घोर अँधेरा छोड़ गया)
घन घोर अँधेरा छोड़ गया (घन घोर अँधेरा छोड़ गया)
अब आन खड़ी है दुखियारे (अब आन खड़ी है दुखियारे)

इस जीवन के चौराहे पर

इस जीवन के चौराहे पर (इस जीवन के चौराहे पर)

तूफान की नजर देख एक नजर

Curiosidades sobre a música Neha Laga Mukh Mod Gaya de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Neha Laga Mukh Mod Gaya” de Geeta Dutt?
A música “Neha Laga Mukh Mod Gaya” de Geeta Dutt foi composta por Hanuman Prasad Sharma.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score