Main Tere Dil Ki Duniya Mein

Surendra

मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी
मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी
शराबे मोहब्बत पिलाके रहूंगी
मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी
तड़पति है नज़ारे मचलता है दिल
मोहब्बत के शोलो में जलता है दिल
तड़पति है नज़ारे मचलता है दिल
मोहब्बत के शोलो में जलता है दिल
तुझे भी ये शोले लगा के रहूंगी
शराबे मोहब्बत पिलाके रहूंगी
मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी

जो लिपटे है दामन ये वो आग हू
जो दीवाना कर दे मैं वो राग हू
जो लिपटे है दामन ये वो आग हू
जो दीवाना कर दे मैं वो राग हू
मैं क्या हू तुझे ये बता के रहुगनी
शराबे मोहब्बत पिलाके रहूंगी
मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी
अगर आरज़ू मेरी बर्बाद की
अगर आरज़ू मेरी बर्बाद की
कसम मुझको श्रीन की पारहद की
मैं दीवाना तुझको बना के रहूंगी
शराबे मोहब्बत पिलाके रहूंगी
मैं तेरे दिल की दुनिया में आके रहूंगी

Curiosidades sobre a música Main Tere Dil Ki Duniya Mein de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Main Tere Dil Ki Duniya Mein” de Geeta Dutt?
A música “Main Tere Dil Ki Duniya Mein” de Geeta Dutt foi composta por Surendra.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score