Kismat Ne Zulm Kiya Hai Aaj

Hasrat Jaipuri

किस्मत ने ये ज़ुल्म किया है
आज वो हमसे दूर हुए
प्यार की मरो को तड़पाना
दुनिया के दस्तूर हुए
किस्मत ने ये ज़ुल्म किया है
हाए वो हमसे दूर हुए

मिलके गले अरमानो से
बेचैन मोहब्बत रोटी है
रोटी है
मिलके गले अरमानो से
बेचैन मोहब्बत रोटी है
रोटी है
जीतने हम जी भरके हासे फिर
उतने घाम से चूर हुए
जीतने हम जी भरके हासे फिर
उतने घाम से चूर हुए
किस्मत ने ये ज़ुल्म किया है
हाए वो हमसे दूर हुए

उनसे बिछड़ कर इस दिल पर
जो बीट रही है क्या
कहिए क्या कहिए
उनसे बिछड़ कर इस दिल पर
जो बीट रही है क्या
कहिए क्या कहिए
डुस्मान भी मजबूर ना हो
अब जैसे हम मजबूर हुए
डुस्मान भी मजबूर ना हो
अब जैसे हम मजबूर हुए
किस्मत ने ये ज़ुल्म किया है
हाए वो हमसे दूर हुए

Curiosidades sobre a música Kismat Ne Zulm Kiya Hai Aaj de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Kismat Ne Zulm Kiya Hai Aaj” de Geeta Dutt?
A música “Kismat Ne Zulm Kiya Hai Aaj” de Geeta Dutt foi composta por Hasrat Jaipuri.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score