Jab Teri Yaad Aati Hai

Deena Nath Madhok

जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए
ए भूलने वाले ओ ज़रा डरना
ए भूलने वाले ओ ज़रा डरना
दुखी दिल की हाए ना पड़ जाए
दिल मेरा भर भर आए
दुखी दिल की हाए ना पड़ जाए
दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए

इठलाती चली आती है मस्त हवायें
बालम बेदर्दी तेरी याद दिलाएँ
इठलाती चली आती है मस्त हवायें
बालम बेदर्दी तेरी याद दिलाएँ
हाए भूलने वाले ओ ज़रा सुन ले
हाए भूलने वाले ओ ज़रा सुन ले
दुख दिए तो तू भी दुख पाए
दिल मेरा भर भर आए
दुख दिए तो तू भी दुख पाए
दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए

जब सारी सुनिया सोए कोई याद में तेरी रोए
कोई याद में तेरी रोए
जब सारी सुनिया सोए कोई याद में तेरी रोए
कोई याद में तेरी रोए
अब ओ बेदर्दी आजा फिरते है खोए खोए
अब ओ बेदर्दी आजा फिरते है खोए खोए
हाए भूलने वाले ओ अब आजा
हाए भूलने वाले ओ अब आजा
तेरे बिन अब कौन बिताए दिल मेरा भर भर आए
तेरे बिन अब कौन बिताए दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए
जब तेरी याद आती है दिल मेरा भर भर आए

Curiosidades sobre a música Jab Teri Yaad Aati Hai de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Jab Teri Yaad Aati Hai” de Geeta Dutt?
A música “Jab Teri Yaad Aati Hai” de Geeta Dutt foi composta por Deena Nath Madhok.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score