Hamne Yeh Dil Lagane Ki Sazaa

Raja Mehdi Ali Khan

हमने ये दिल के लगाने की सजा पाई हैं
सजा पाई हैं
हमने ये दिल के लगाने की सजा पाई हैं
सजा पाई हैं
दर्द है गरम हैं, तेरी याद हैं तन्हाई हैं
हमने ये दिल के लगाने की सजा पाई हैं
सजा पाई हैं
हमने ये दिल के

चैन कुछ दिन दिल-ए-बैचेन पाता ही नहीं
चैन कुछ दिन दिल-ए-बैचेन पाता ही नहीं
लाख बहलाते है बहलाए में आता ही नहीं
क्या कहूँ हाय मेरी जान पे बन आयी हैं
बन आयी हैं
दर्द है गरम हैं, तेरी याद हैं तन्हाई हैं
हमने ये दिल के लगाने की सजा पाई हैं
सजा पाई हैं
हमने ये दिल के

याद अब तक तेरी सीने में छुपा रखी हैं
याद अब तक तेरी सीने में छुपा रखी हैं
हमने आंधी में भी वे शम्मा जला रखी हैं
और बुझाएंगे नहीं हमने कसम खाई हैं
कसम खाई हैं
दर्द है गरम हैं, तेरी याद हैं तन्हाई हैं
हमने ये दिल के लगाने की सजा पाई हैं
सजा पाई हैं
हमने ये दिल के

Curiosidades sobre a música Hamne Yeh Dil Lagane Ki Sazaa de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Hamne Yeh Dil Lagane Ki Sazaa” de Geeta Dutt?
A música “Hamne Yeh Dil Lagane Ki Sazaa” de Geeta Dutt foi composta por Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score