Dilli Se Aaya Bhai Pingu

Vinod, Aziz Kashmiri

दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस्का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू

टिंगू था जरा पतला पतला
चिंगू था जरा छोटा छोटा
शिंगू था जरा मोटा मोटा
तीनों थे पक्के यार ,यार पक्के यार
हो बेदर्दी और लोहा
मारे है डींग डींग डींगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
तीनों निकले माल road पर
मटक मटक कर चलते थे
आहाहा ओहोहो रामा पाँव पटक कर चलते थे
मटक मटक कर मटक कर पाँव पटक कर मटक कर

हाथों में डाले हाथ
फिरते थे साथ साथ
गाते थे ये एक बात
हिन्दोस्ताँ हमारा है ये
सब दुनिया से न्यारा है
हिंदु मुसलिम सिख इसायी
सब की आँख का तारा है
दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस्का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू

पुणे से आई तीन छोरी
पुणे से आई तीन छोरी
पहली का नाम गौरी
गौरी की बेहेन सोई
और उसकी बेहेन डोई डोई
पुणे से आई तीन छोरी
वो भी माल road पर आई
कुछ सहमी सी शरमाई

चलते चलते गौरी गई सड़क के पास
इन तीनो ने उनको देखा हो गये वो तैयार
खुशी से हो गये वो तैयार
गौरी सोई ने उनको देखा जुटे लिए उतार हा हा
टिंगू चिंगू ने कदम बढ़ाया जुटे पद गये चार ए काफ़ी
जुटे पड़ गये चार
तीनो अपने घर को भागे टिंगू चिंगू और भाई शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू

Curiosidades sobre a música Dilli Se Aaya Bhai Pingu de Geeta Dutt

Quando a música “Dilli Se Aaya Bhai Pingu” foi lançada por Geeta Dutt?
A música Dilli Se Aaya Bhai Pingu foi lançada em 2004, no álbum “Ek Thi Ladki”.
De quem é a composição da música “Dilli Se Aaya Bhai Pingu” de Geeta Dutt?
A música “Dilli Se Aaya Bhai Pingu” de Geeta Dutt foi composta por Vinod, Aziz Kashmiri.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score