Dil Leke Chali Aai

Asad Bhopali

दिल लेके चली आयी दिलदार की महफ़िल में
दिल लेके चली आयी दिलदार की महफ़िल में
दिलदार की महफ़िल में
दिलदार की महफ़िल में
मरना हो के जीना हो सरकार की महफ़िल में
दिल लेके चली आयी दिलदार की महफ़िल में

जलवे है अदाए है सौखि है शरारत है
मिलने की तमन्ना है दीदार की हसरत है
तुम देखो तो क्या क्या है
तुम देखो तो क्या क्या है
तुम देखो तो क्या क्या है
इस प्यार की महफ़िल में दिल लेके चली आयी
दिलदार की महफ़िल में

रोका तो बहुत लेकिन हमसे न रुकी नजरे
जब सामने तुम आये उठ उठ के झुकि नजरे
ये एक खता हमने ये एक खता हमने
ये एक खता हमने सौ बार की महफ़िल में
दिल लेके चली आयी दिलदार की महफ़िल में

आते हुए सोचा था अब चुप नहीं रहना है
क्या क्या मुझे कहना था क्या क्या मुझे कहना है
सब भूल गयी आके
सब भूल गयी आके
सब भूल गयी आके
मैं यार की महफ़िल में दिल लेके चली आयी
दिलदार की महफ़िल में

Curiosidades sobre a música Dil Leke Chali Aai de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Dil Leke Chali Aai” de Geeta Dutt?
A música “Dil Leke Chali Aai” de Geeta Dutt foi composta por Asad Bhopali.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score