Bees Baras Tak Lakh Sambhala

Rajendra Krishan

बीस बरस तक लाख संभाला
चला गया पर जाने वाला
बीस बरस तक लाख संभाला
चला गया पर जाने वाला
ना टूटी कोई खिड़की वीडकी ना टूटा को ताला
दिल हो गया चोरी होये दिल हो गया चोरी
दिल हो गया चोरी होये दिल हो गया चोरी

हौले से जो चोरी चोरी से मिल गये
अँखियो के दोनो पहरेदार
हौले से जो चोरी चोरी से मिल गये
अँखियो के दोनो पहरेदार
घर के भेदी ढा गये लंका
करना हमको तुम होशिया
कितने नाज़ुक दिल का टला
चला गया पर जाने वाला
ना टूटी कोई खिड़की वीडकी ना टूटा को टला
दिल हो गया चोरी होये दिल हो गया चोरी
दिल हो गया चोरी हाए दिल हो गया चोरी

थाने मे रपट दी फिर भी कही से
मिल ना सकी जालिम की खबर
थाने मे रपट दी फिर भी कही से
मिल ना सकी जालिम की खबर
हौले से मई बोली ले गयी होगी
दिल लेने वालो की नज़र
कितनो को ही दिया वाला
मिल ना सका पर जाने वाला
ना टूटी कोई खिड़की वीडकी ना टूटा को टला
दिल हो गया चोरी होये दिल हो गया चोरी
दिल हो गया चोरी हाए दिल हो गया चोरी
बीस बरस तक लाख संभाला
चला गया पर जाने वाला
ना टूटी कोई खिड़की वीडकी ना टूटा को टला
दिल हो गया चोरी होये दिल हो गया चोरी
दिल हो गया चोरी हाए दिल हो गया चोरी

Curiosidades sobre a música Bees Baras Tak Lakh Sambhala de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Bees Baras Tak Lakh Sambhala” de Geeta Dutt?
A música “Bees Baras Tak Lakh Sambhala” de Geeta Dutt foi composta por Rajendra Krishan.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score