Apne Sajan Ke Man Me Samayi Re
अपने साजन के मन मे समाई रे अपने साजन के मन मे समाई रे
हो मोरे नैना रसीले कजरारे काटीले नैना रसीले कजरारे काटीले
बलि उमारिया पतली कमरिया नाज़ुक सी गोरी कलाई रे
अपने साजन के मन मे समाई रे अपने साजन के मन मे समाई रे
सुंदर मुखड़ा बाल घनेरए सुंदर मुखड़ा बाल घनेरए
चाँद को जैसे बदल घेरे चाँद को जैसे बदल घेरे
होतो की लाली हल्की हल्की होतो की लाली हल्की हल्की
नैनो की मदिरा छलकी छलकी नैनो की मदिरा छलकी छलकी
मस्ती भारी अंगड़ाई रे मेरी मस्ती भारी अंगड़ाई रे
अपने साजन के मान मे समाई रे
चल चालू तो सौ सौ बाल ख़ौ मैं
चल चालू तो सौ सौ बाल ख़ौ मैं
नादिया सी बन के बहती जौ मैं नादिया सी बन के बहती जौ मैं
मन मे उठे है चंचल हिलोरे मन मे उठे है चंचल हिलोरे
मैं तो अपने को देख सरमाई रे अपने साजन के मान मे समाई रे
अपने साजन के मान मे समाई रे हो मोरे नैना रसीले कजरारे काटीले
नैना रसीले कजरारे काटीले बलि उमारिया पतली कमरिया
नाज़ुक सी गोरी कलाई रे अपने साजन के मान मे समाई रे
अपने साजन के मन मे समाई रे