Ankhon Mein Tum Dil Mein Tum Ho

SHAILENDRA, Salil Chowdhury

आँखो मे तुम, आँखो मे तुम दिल मे तुम हो
तुम्हारी मर्ज़ी मानो के ना मानो, अरे मानो के ना मानो

कब से ये दिल दिल तुम्हारा
ये राज-ए-दिल तुम जानो के ना जानो, अरे जानो के ना जानो

हो दिल को तेरी ही आरजू
दिल को तेरी ही आरजू, दिल के शीशे मे तू ही तू
तेरी आरजू दिल मे है तू,रा पा पा पा हे तेरी आरजू दिल मे है तू
मैं ना रहा मैं तू नही तू, उलफत कर गई मंतर च्छू

आँखो मे तुम दिल मे तुम हो
तुम्हारी मर्ज़ी मानो के ना मानो, अरे मानो के ना मानो

कब से ये दिल दिल तुम्हारा
ये राज-ए-दिल तुम जानो के ना जानो, अरे जानो के ना जानो

हो यू समझ लो है तुमसे प्यार
यू समझ लो है तुमसे प्यार, अब तो खुश हो जान-ए-बाहर
तुमसे है प्यार जान-ए-बाहर, तुमसे है प्यार जान-ए-बाहर
तुमपे ये दिल कर दिया निसार, मिलते-मिलते मिल गये तार हो
आँखो मे तुम दिल मे तुम हो
तुम्हारी मर्ज़ी मानो के ना मानो, अरे मानो के ना मानो

कब से ये दिल दिल तुम्हारा
ये राज-ए-दिल तुम जानो के ना जानो, अरे जानो के ना जानो

हो हम जमाने से बेख़बर
हम जमाने से बेख़बर हम कहा दिल गया किधर
किसे है खबर दिल है किधर हे हे
किसे है खबर दिल है किधर
उलफत का लो देखो असर, हम आँगन मे दिल छत पर

आँखो मे तुम दिल मे तुम हो
तुम्हारी मर्ज़ी मानो के ना मानो, अरे मानो के ना मानो

कब से ये दिल दिल तुम्हारा
ये राज-ए-दिल तुम जानो के ना जानो, अरे जानो के ना जानो

Curiosidades sobre a música Ankhon Mein Tum Dil Mein Tum Ho de Geeta Dutt

De quem é a composição da música “Ankhon Mein Tum Dil Mein Tum Ho” de Geeta Dutt?
A música “Ankhon Mein Tum Dil Mein Tum Ho” de Geeta Dutt foi composta por SHAILENDRA, Salil Chowdhury.

Músicas mais populares de Geeta Dutt

Outros artistas de Film score