Mera Jahan

GAJENDRA VERMA, KUNAAL VERMA

मेरा जहाँ जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ
बना लूँ तुझको मैं अपना रहनुमा
तेरा रहूं मैं हमेशा, यही दुआ!
हो जहाँ से तुझको
हो जहाँ से तुझको छुपा लूँ मैं तू पास आ
मेरा जहाँ जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ

एम्म
बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
डूबे हुए को अब पार करा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
तरस गया हूँ, मेरी प्यास बुझा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
हार गया हूँ, मुझे फिर से जीता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे

याद है ना तुम्हे एक दिन
हाथ हमने तेरा थाम के
दिल से तुमको बनाया खुदा
इश्स खुदा के ही था सामने

दिखने लगीं थी जब तेरी लकीरें
इन्न हाथों में धीरे धीरे तू मेरा था
यह साँसें चाहे आए या खो जायें
पर हमेशा तुमको चाहेंगे ये कहा था

हो जहाँ से तुझको
जहाँ से तुझको छुपा लूँ में
तू पास आ
मेरा जहाँ जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ

हो बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे (हो हो हो)
डूबे हुए को अब पार करा दे (हो हो हो)
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे (हो हो हो)
तरस गया हूँ मेरी प्यास बुझा दे (इक वार)
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे(मिला दे रे मिला दे)
हार गया हूँ मुझे फिर से जीता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे(मेरा यार मिला दे)
बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे (मेरा यार मिला दे)
डूबे हुए को अब पार करा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
तरस गया हूँ मेरी प्यास बुझा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
हार गया हूँ, मुझे फिर से जीता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे

Curiosidades sobre a música Mera Jahan de Gajendra Verma

De quem é a composição da música “Mera Jahan” de Gajendra Verma?
A música “Mera Jahan” de Gajendra Verma foi composta por GAJENDRA VERMA, KUNAAL VERMA.

Músicas mais populares de Gajendra Verma

Outros artistas de Film score