Mera
Once More (Once More)
Pendo Made It!
जिंदगी है मसलों में अटके मत रेह
तुम हंस लो मैं फासलों में रहता हटके
मैं भसडौ में पड गया तो रहना बच्के
सब balance मैं sober wear हूं मैं बचके
हां कितने बचके गए देखता नहीं clock
थोड़ा fame पाके बचकाने कर रेले moonwalk
विस्फ़ोट होता सीन में जब गाने करूं drop
Blow हुए कितने hate देके दिया मैंने job
मेरा flop आदत हैं हां hit देने की
काम पैसा जब तक फिकर न हो कितने कि
अगर कमा लिया जाके कर बेटा नेकी
खुदा देता ताकी तू भी सोच सबके पेट कि
तेरी मां ने wait किया अच्छे वक्त का जा खुशी दे
बाप को आराम कभी दिखता नहीं दुखी है
मैने किया इसलिये भाई तेरा सुखी है
समज में नहीं आया तो फिर समझ जा बे चू*ये
भाई सुन जिंदगी को बदला मेरा धुन
जो था passion उसमे डूबा
और मैं हो गया था घुम
छोड़ा दर पीछे दिमाग को भी दिल बोला सुन सुन
गाने मेरे सुनके होगा बदन पूरा सुन्न
इतने फील से जितने किए सारे मेहंगे deals हैं
बड़ा बना खुद को ताकी छोटे लगे bills में
फिर भी सच लिखता हूं बाते बेटा chills दे
घमंद नहीं किया कभी skills पे, कभी नहीं
हां मेरे गाने club से लेके roads पे
बारवी का बोर्ड fail पूछे billboards पे
पन्नो पे शुरू किया आज लिखते आपन नोट पे
अभी independent बेटा नहीं हूं किसकी hopes पे
हां ups and downs आते लेकिन smile नहीं छोडा
मानने का नहीं हार बनो लंबे race का घोड़ा
20-30 लाख के काम बिना सोचे समझे छोड़ा
इन्हें चाहिए मेरा स्पॉट हां मिलेगा मेरा लौ*
हाहाहाहाहा
2022
आठ साल
Album आ रेला है
ये सिर्फ album नहि है
कहानीहै
जो कभी भी मैंने किसी के सामने कहा है
हा हा हा हा ...
ये मेरा है मेरा रहेगा
ये मेरा है मेरा रहेगा
हां ये मेरा है मेरा रहेगा
ये मेरा है मेरा रहेगा
I don't give a F*ck
तू क्या कहेगा Bi*ch