King Of The Streets [Intro]

Emiway Bantai

Lovely, gently to love again
Can it be? (Can it be?)
Can it be? (Can it be?)
To love again
Dan

फटेला चप्पल बार बार,
सील के पहनते थे (बार बार),
ताक़त नई टाँगों में तो भी,
बेटा हम रेंगते थे रेंग के चल,

नही देते एक्सक्यूस,
खुद को करा मैं Rescue
From Life Hours Livin’ Too
Life Ours Given Yo (Blessed)

तू यहाँ पे आया नही,
मालिक ने तुझे चुना है (क्या बोलते),
खोल अपने पंख बेटे,
आसमानो को छ्छूना है (Try Hard)

सब कुच्छ जान के भी,
इंसान करता गुनाह है,
भाई तेरे लिए केबल लगेगा,
के किधर सुना है,
(मैं सुनेला है किधर),

मैं ना च्चापून ना धापुन,
किसी से Flow Bro (No-No-No)
खुशी के दिन Fast Forward
घाम वेल लगते स्लो-मो (काफ़ी ज़्यादा),

घालत कांडों में,
फेज़ रह कहता शैतान,
लेकिन मैं कहता उसे,
I Won’t Listen To You No More
खुदी को उठा तू वहाँ से,
जहाँ से लगेगा की तुझे फसेला तू (ओके),
मुझे है पता मैं जियूंगा कैसी लाइफ,
बोलूँगा हासेगा तू (हहा),
कैसे काटून दिन जो,
परेशानियाँ से घिरेला,
देखा नई होगा तू उससे,
ज़्यादा चिसेरहा (देखा नि),

पर भटका नई भटका नई,
ज़िंदगी लग रा था भूल भुलैया,
शाना बनाया इलाक़े ने,
बदला मेरा रवैया (चल आए),

लोगों के तरफ बना मैं बरफ,
दिल का (बोहट हार्ड),
जीतने लगा जब भी दौड़ा,
I'm feelin' like Milkha, मैं फील्ड का,
असर पड़ेगा आस पास के लोग,
जैसे होंगे (आस पास देख),
लोग करते जड्ज,
इसके घरवाले कैसे होंगे (फ**क तट),
महँगे सपने देखा कर,
तभी जेब में पैसे होंगे,
कौन क्या सोचे मेरे हिस्से बेटा, हम वैसे लोग हैं (चल आए),

Can it be? (Can it be?)
Can it be? (Can it be?)
To love again

Músicas mais populares de Emiway Bantai

Outros artistas de Old school hip hop